[WEEKLY VIEW] 15 JULY 2018

ट्रेडनीती रिसर्च : 
सोने में गिरावट, नास्डैक लाइफटाइम हाई पर और इंडियन मार्केट्स में तेजी | ये तीनों बातें लम्बे दौर की तेजी के शुरुवाती संकेत है | पिछले महीने में निफ्टी ने कंसोलिडेशन झोन से निकलकर तेजी के दौर को जारी रखा अब अगली चुनौती है निफ्टी के अपने लाइफटाइम हाई के ऊपर क्लोज होने का | अब फिर से अगर निफ्टी 11100 से ऊपर जाती है और सस्टेन करती है तो यह एक ब्रेकआउट सिग्नल है जिसका मतलब होगा की 2017 जैसे तेजी शायद 2018 में जुलाई से कंटिन्यु हो जायेगी | ट्रेडिंग और निवेश दोनों के लिए एक सही समय यही है |





हैप्पी ट्रेडिंग | कृपया ट्रेड लेने से पूर्व रिस्क डिस्क्लोजर जरुर पढ़ें | कोई सवाल है तो यहाँ क्लिक करें एवं पूछें |
धन्यवाद | 

Comments