[Weekly Analysis] 25 Apr 2021

ट्रेडनीती रिसर्च - गोल्ड में वीकली चार्ट पर मेजर रसिस्टन्स $1785 पर है और मंथली चार्ट पर इस 30 अप्रैल को बुलिश इन्गल्फिंग कैंडल कम्प्लीट हो जायेगा | डेली चार्ट पर $ 1777 पर सपोर्ट है | डेली और मंथली चार्ट पर कंसोलिडेशन के आसार है |

कन्क्लूजन : लॉन्ग पोजीशन होल्ड करें 30 अप्रैल तक गोल्ड या तो पिछले हफ्ते की तरह कंसोलिडेट करेगा या फिर हल्की गिरावट शुरू हो जाएगी | इस हफ्ते गोल्ड में लम्बे अवधी (2-3 महीने) के अपट्रेंड की शुरुवात हो सकती है |

निफ्टी में रिवर्सल की शुरुवात हो चुकी है पर एक शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन के बाद गिरावट शुरू होगी |

USD/INR पूरी तरह से बुलिश है और जल्द ही 76 - 77 तक जा सकता है |

नोट : हम केवल संस्थागत रिकॉर्ड, सामान्य जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से यह विश्लेषण पब्लिक कर रहे है | यह किसी भी प्रकार की  ट्रेडिंग करने की सलाह, ट्रेड करने का कॉल या रिकमेन्डेशन बिलकुल भी नहीं है | ट्रेडिंग सदैव अपने जोखिम पर करें |








प्लेन चार्ट्स 





Comments