आखिर इस समय कितनी बुरी है अर्थव्यवस्था?

ट्रेडनीती रिसर्च:

इस वक्त की कुछ बड़ी खबरें 90% राजनीतिक और 10% आर्थिक नजर आती हैं | रघुराम राजन गहरी नींद से जागते हैं और उन्हें एनपीए दिख जाता है, विजय माल्या लंबे समय से देश से बाहर है और अचानक से याद आता है कि देश छोड़ने से पहले उन्होंने अर्थमंत्री से मुलाकात की थी | राहुल गांधी इलेक्शन मोड में है और मेहुल चौकसी ड्रामा मोड में है |

खैर, हमारे हिसाब से आज अगर किसी न्यूज़ को ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए तो वह है गिरता रुपया और बढ़ता क्रूड ऑयल ( पेट्रोल, डीजल ) | पंतप्रधान नरेंद्र मोदी समीक्षा बैठक करने वाले हैं पर इतिहास गवाह है आज तक समीक्षा बैठकों की वजह से गिरते रुपए को कोई सहारा नहीं मिला |


निफ्टी में एक करेक्शन आया है जिसकी उम्मीद पिछले महीने भर से लगाए बैठे थे | वैसे, निफ्टी में जो गिरावट हुई है और थोड़े निचले लेवल्स छू सकती है, पर साप्ताहिक चार्ट के हिसाब से अभी भी यह कोई डाउन ट्रेंड नहीं है | यह मार्केट इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अभी भी अच्छा है, अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो बहुत ही बढ़िया मार्केट चल रहा है | रिसर्च पर फोकस करें, साप्ताहिक चार्ट को नजरअंदाज ना करें और बिना स्टॉपलॉस ट्रेडिंग ना करें | दैनिक चार्ट के हिसाब से हार्मी कैंडल स्टिक फॉर्मेशन, लोअर बॉलिंगर बैंड के ऊपर कैंडल का क्लोज इस सप्ताह के आखिरी दिन तेजी होने की उम्मीद है | पर साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी मिडिल बॉलिंगर बैंड तक लुढ़क सकती है |

देखा जाए तो मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था अभी भी स्थिर है | पर रुपए की कमजोरी अगर इसी तरह बनी रही, जाहिर है कुछ देशों पर कुछ देशों द्वारा लगाई गई पाबंदी का असर भारत पर दिख रहा है पर भारत को कोई रास्ता खोज लेना चाहिए | फिलहाल देश में इलेक्शन का माहौल बनाने की तैयारी चल रही है जिस वजह से राजनेताओं द्वारा दिए जाने वाले बयान, आश्वासन और आर्थिक विश्लेषण का कोई महत्व नहीं रह जाता |
धन्यवाद |

Comments

Popular Posts