[WEEKLY ANALYSIS] GOLD, NIFTY & USD/INR - Tradeniti

 रुपया मजबूत होने की वजह से सोने की डॉलर में हो रही तेजी को MCX में भुनाना थोडा मुश्किल रहेगा | इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है की गोल्ड की तेजी रुक जायेगी, सोना बढेगा पर बहोत ही धीमी रफ़्तार से | जब तक रुपया 72.20 तक जाकर वापस नहीं आता गोल्ड में बेहतरीन फायदा नहीं मिलेगा | निफ्टी को उसके कंसोलिडेशन झोन से निकलना बहोत मुश्किल हो रहा है | अगले हफ्ते गिरावट होने की सम्भावना है पर वो तभी होगी जब रुपया कमजोर होगा | अगर अगले हफ्ते यानी  10 मई से लेकर 14 मई 2021 के दौरान रुपया कमजोर हुवा तो सोना बढेगा और निफ्टी गिरेगी | हालाँकि सभी के चार्ट पर बाइंग और सेलिंग प्रेशर में कमी है तो सामान्य मुनाफा बन जायेगा | 

नोट : हम केवल संस्थागत रिकॉर्ड, सामान्य जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से यह विश्लेषण पब्लिक कर रहे है | यह किसी भी प्रकार की  ट्रेडिंग करने की सलाह, ट्रेड करने का कॉल या रिकमेन्डेशन बिलकुल भी नहीं है | ट्रेडिंग सदैव अपने जोखिम पर करें |


निफ्टी





गोल्ड





USD/INR





धन्यवाद |
टीम ट्रेडनीती |

Comments