[Weekly View] 09 July 2018 - Tradeniti

ट्रेडनीती रिसर्च : 
शुक्रवार को अमरीकी मार्केट में तेजी का असर आज (09-july-2018) को दिख सकता है यानी आज मार्केट पॉजिटिव रह सकता है | देखा जाए तो चार्ट के अनुसार नैस्डैक में अब तेजी की शुरूवात हो चुकी है जिसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने मिल सकता है | इस वक्त निफ्टी एक सिमित ज़ोन में कंसोलिडेट हो रही है जो है 10880 - 10620 पिछले कुछ महीनों से इस स्तर के ना तो ऊपर रह पाती है और ना ही निचे जा पाती है | अगर जुलाई महीने में तेजी की शुरूवात नहीं होती तो शायद मंदी की शुरुवात जरुर हो जायेगी | शोर्टटर्म में तेजी का नजरिया रखकर ट्रेडिंग की जा सकती है और अगर निफ्टी 10900 के ऊपर सस्टेन करता है तो लम्बे दौर की तेजी जारी रहेगी |





 कृपया निवेश करने से पूर्व  रिस्क डिस्क्लोजर पढ़ें | www.tradeniti.in

Comments