[WEEKLY VIEW] 22 JULY 2018

ट्रेडनीती रिसर्च : 
अविश्वास प्रस्ताव का रिजल्ट वैसे देर रात आया पर मार्केट ने उस रिजल्ट को पहले ही डिस्काउंट कर लिया था | वैसे अविश्ववास प्रस्ताव से ज्यादा राहुल गाँधी की झप्पी और आँखों की गुस्ताखी गुदगुदाती रहेगी | इस अविश्वास प्रस्ताव के बाद निवेशक समुदाय फिर से निवेश करने के लिए अपने आप को तैयार कर सकता है | फिलहाल दिक्कत ये है की तेजी को लीड करने के लिए ऍफ़आईआई आगे नहीं आ रहे है और ना ही म्युच्युअल फंड अग्रेसिव हो रहे है | इस सप्ताह एक्सपायरी है और कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे भी आनेवाले है | निफ्टी में अगर गिरावट आती है तो वह 10930 - 10800 तक आ सकती है | फिलहाल इस महीने में निफ्टी में इस लेवल से ज्यादा गिरावट की संभावना कम है | तेजी आने के लिए ऍफ़आईआई या म्युच्युअल फंड को लीड करना होगा |




कृपया निवेश से पूर्व रिस्क डिस्क्लोजर पढ़ें | अगर कोई प्रश्न हो तो यहाँ क्लिक करें |




Comments