[WEEKLY VIEW] 10 TH SEPT 2018

ट्रेडनीती रिसर्च : 
जैसे की उम्मीद थी निफ्टी में एक गिरावट 10400 के लेवल तक आई थी | फिलहाल निफ्टी इस सप्ताह डाउन वर्ड  कंसॉलिडेशन में रह सकती है | निफ्टी में वीकली चार्ट पर सेल कॉल ऐक्टिव है जिसका मतलब ये है की फिलहाल ट्रेडिंग करना या निवेश करना दोनों ही काफी जोखिम भरे हो सकते है | इस सप्ताह के शुरुवाती दो दिन मार्केट की चाल  पर नजर रखनी होगी | निफ्टी एक बार फिर से 10400 या 10200  के लेवल तक लुढ़क सकता है क्यंकि नास्डैक में भी तेजी पर ब्रेक  लगा  गया है | इस सप्ताह के शुरुवाती दो दिन ट्रेडिंग न करें | ट्रेंड सेट होने के बाद ट्रेड ले सकते है |




ट्रेडिंग से पूर्व कृपया रिस्क डिस्क्लोजर पढ़ें |
धन्यवाद |


































Comments