Yes Bank, DHFL and Nifty Analysis 23rd Sept. 2018

ट्रेडनीती रिसर्च : जब से यस बैंक बनी है तब से यस बैंक के सीईओ राना कपूर ही है और यही 2021 तक बने रहना चाहते थे, पर आरबीआई ने इन की अपील को खारिज करते हुए कार्यकाल केवल 31 जनवरी 2019 तक ही रखा है | दरअसल सभी इन्वेस्टर्स ने वोट किया था की राना कपूर ही यस बैंक के सीईओ बने रह सकते हैं, जिसकी वजह से इन्वेस्टर्स यह सोच रहे थे कि शायद इसमें बदलाव नहीं होगा | पर अंतिम फैसला आरबीआई को लेना था, आरबीआई का फैसला सभी को मंजूर करना पड़ेगा | इस फैसले से यस बैंक के मैनेजमेंट पर एक हद तक असर हो सकता है | पर इस न्यूज़ के बाद जो भारी मात्रा में ब्लॉक डील्स यस बैंक में हुई है उससे तो यही लग रहा है कि वो इन्वेस्टर्स ने अपना बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट एक ही दिन में निकाल लिया है | यस बैंक का स्टॉक नए सीईओ के अप्वॉइंट होने तक कंसोलिडेट कर सकता है , नए सीईओ के नाम से हो सकता है कि शेयर में तेजी आए | अगर आप सोच रहे हैं की कुछ सालों के बाद यस बैंक बढ़ जाएगा तो अभी यह जो गिरावट है एक अच्छा मौका है तो शायद आप सही सोच रहे हैं | अगर आपका नजरिया 3 या उससे ज्यादा सालों का है तो आप यस बैंक का शेयर खरीद सकते हैं, पर ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको बहुत अलर्ट रह कर ट्रेडिंग करनी चाहिए |
डीएचएफएल की बात करें तो सिर्फ एक अफवाह थी कि डीएचएफएल ने बॉन्ड्स इश्यू जो पैसे करके इकट्ठा किए थे उस पर भुगतान नहीं कर रहा है | जो कि सच नहीं है | अब इस अफवाह के बाद डीएचएफएल अच्छा खासा गिर गया है और यह शेयर निवेश के लिहाज से अच्छा है | पर याद रहे जब तेज गिरावट आती है तो यहां पर स्पैक्यूलेशन हो सकता है |
अब बात करते हैं निफ्टी की, दरअसल पिछले हफ्ते की रिसर्च रिपोर्ट में 11160 का अंतिम सपोर्ट ब्लो ऑफ पर बना हुआ है जो हमने चार्ट पर दिखाया था, और आप देख पा रहे होंगे कि निफ्टी इसी लेवल तक गिर गई थी | निफ़्टी में फिलहाल एक करेक्शन हुआ है, और अगर अभी भी नेगेटिव वॉल्यूम बना रहता है और निफ्टी 11070 लेवल के नीचे क्लोज हो जाती है, तो एक शॉर्ट टर्म डाउनट्रेंड निफ़्टी में देखने को मिल सकता है | फिलहाल ऊपरी लेवल पर 11480 पर एक स्ट्रांग रेसिस्टेंस है |


निवेश करने से पहले कृपया रिस्क डिस्क्लोजर जरूर पढ़ें |
धन्यवाद |


Comments