06 JUNE 2021 [WEEKLY ANALYSIS] GOLD, NIFTY & USD/INR - Tradeniti

गोल्ड

 गोल्ड में इस हफ्ते कंसोलिडेशन रह सकता है | कंसोलिडेशन का रेंज मंथली चार्ट के मुताबिक $1850 से लेकर $1926 तक है | पिछले हफ्ते गोल्ड में काफी गिरावट आई थी पर वह गिरावट सस्टेन नहीं कर पाई | यह इस बात का सिग्नल है कि सेलिंग प्रेशर सिर्फ कम समय के लिए आता है और सेलिंग प्रेशर भी  सस्टेन नहीं कर पा रहा है | बाइंग प्रेशर आएगा तो $1909 से लेकर $1926 तक रसिस्टन्स मौजूद है | ओवरऑल अगले हफ्ते में गोल्ड में कंसोलिडेशन है, हो सकता है जो कंसोलिडेशन का रेंज बन रहा है वह अगले 2 हफ्ते तक रहे | जब तक $1926 का रसिस्टन्स ब्रेक नहीं होता, तब तक गोल्ड में तेजी आने की उम्मीद कम ही है |

नोट : हम केवल संस्थागत रिकॉर्ड, सामान्य जानकारी और शिक्षा के उद्देश्य से यह विश्लेषण पब्लिक कर रहे है | यह किसी भी प्रकार की  ट्रेडिंग करने की सलाह, ट्रेड करने का कॉल या रिकमेन्डेशन बिलकुल भी नहीं है | ट्रेडिंग सदैव अपने जोखिम पर करें |



वीकली




मंथली गोल्ड




निफ्टी

निफ्टी में एक तेज अपट्रेंड की शुरूआत हो चुकी है यह एक फ्रेश अपट्रेंड है जो 17000 तक जा सकता है | पिछले हफ्ते काफी पॉजिटिव खबरें आई है जिसका असर निफ्टी में ब्रेकआउट के तौर पर हुआ है | यह एक सही समय हो सकता है गोल्ड से पैसा निकालकर निफ्टी में लगाने का |

डेली

वीकली

मंथली


USD/INR


यूएसडीआईएनआर में कंसोलिडेशन है और यह कंसोलिडेशन 2 हफ्ते तक चल सकता है | जाहिर है गोल्ड और यूएसडीआईएनआर में कंसोलिडेशन होने की वजह से सिर्फ निफ्टी में बढ़त होगी | 

डेली


वीकली

मंथली





















Comments